boltBREAKING NEWS

मास्क ही वैक्सीन है-जिला कलक्टर

मास्क ही वैक्सीन है-जिला कलक्टर

चित्तौड़गढ़ । जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को जिला जिला सूचना एंव प्रोद्योगिकी विडियों कान्फेंसिंग कक्ष में जिला कलक्टर कमल किषोर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

        बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है। कोई भी लापरवाही नही बरते। चिकित्सा अधिकारी जनजागरूकता आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाये। 

       जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयो को अधिक से अधिक सेम्पल लेने के निर्देष दिये। उन्होने कहा किवे कहा कि गर्भवती महिलाओ, बच्चो,60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग तथा गम्भीर बीमारी से पिडित रोगियो को अधिक सतर्क रहने के निर्देष प्रदान किये । 

        श्री शर्मा ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी संक्रमितो का नियमित फोलोअप करे। जिला कलक्टर ने बताया कि मास्क की अनिवार्यता को सुदृढता से लागू किया जाना सुनिष्चित कराएं। अपने कार्यालयो में बिना मास्क किसी के भी प्रवेष नही करने देवे। उन्होने पोस्ट कोविड वार्ड को संचालित किये जाने तथा जिला चिकित्सालय में पोस्ट कोविड क्लिनिको को संचालित करने के निर्देष दिये। 

       जिला कलक्टर ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने पर जोर दिया। उन्होने आयुष चिकित्सको एंव पैरामेडिकल स्टॉफ की कोविड 19 में सक्रिय भूमिका को सुनिष्चित करने के निर्देष प्रदान किये। उन्होने सीएमएचओ को अनुपस्थित चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देष प्रदान किये। 

       डॉ संजीव टांक उपनिदेषक चिकित्सा एंव स्वास्थ्य सेवाये जोन उदयपुर एंव प्रभारी कोविड 19 चिŸाडगढ ने संस्थागत प्रसव, राजश्री योजना, पूर्ण टीकाकरण, ,मुख्यमंत्री दवा योजना, जांच योजना, मिषन लीसा की समीक्षा की। डॉ टांक ने बताया कि खण्ड  मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने खण्ड में मौसमी बीमारीयो के रोकथाम व नियंत्रण हेतु गतिविधियो को क्रियान्वयन सुनिष्चित करे।

      बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेष गुर्जर ने बताया कि कोरोना के साथ-साथ आने वाले समय में मौसमी बिमारीयों के लिए अभी से कार्ययोजना तैयार की जाये जिससे कि बचाव किया जा सके। सभी चिकित्सा संस्थानों पर एन्टीलार्वल गतिविधियों को सम्पादित करवाने हेतु आवष्यक सामग्री (क्रुड ऑयल,टेमिफोस,पायीरेथियम) की उपलब्धता सुनिष्चित करे। उन्होने नोन-कोविड गतिविधियो को भी सतत् क्रियान्वित करवाया जाना सुनिष्चित करावे। 

अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओ.पी.कुल्हेरी ने पीपीआईयूसीडी के आवंटित लक्ष्यों की उपलब्धि सुनिष्चित की जावें। साथ ही संस्थान पर परिवार नियोजन हेतु आईयूसीडी, अंतरा ओरल पिल्स साधनों उपलब्धता एंव लक्ष्यानुसार वितरण व उपयोग के  निर्देष प्रदान किये। 

डॉ देवीलाल प्रभारी जिला औषधी भण्डार ने चिकित्सा अधिकारीयों निर्धारित समयावधि में ई-औषधी पोर्टल पर पर्ची इन्द्राज करने के निर्देष किये। उन्होने एमएनडीवाय, एनएनजेवाय अन्तर्गत मापदण्डानुसार दवाओं की उपलब्धता एवं जॉच के निर्देष प्रदान किये। 

    जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरीष उपाध्याय ने पूर्ण टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिले की प्रगति से कम उपलब्धि वाले बीसीएमओ को प्रगति के निर्देष प्रदान किये। 

     बैठक में अतिरिक्त कलक्टर (प्रषासन) मुकेष कलाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेष वैष्णव, प्रभारी जिला औषधि भण्डार एंव जिला सलाहकार एनएचएम डॉ देवी लाल धाकड, उपस्थित थे।